Salman Khan On Raksha Bandhan: सलमान ख़ान उन सेलेब्स में हैं, जो हर त्यौहार मनाते हैं। अक्सर किसी ना किसी त्यौहार पर उनकी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं। हालांकि, इस कोरोना वायरस के चलते सलमान यह काम नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन खुशियों में जरूर शामिल हो रहे हैं। रक्षा बंधन यानी राखी के दिन भी वह त्यौहार मनाते नज़र आए। उन्होंने अपने फैंस का भी ख्य़ाल रखा और फोटो भी शेयर साझा की।
दरअसल, रक्षा बंधन के मौके पर सलमान ख़ान अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर दो फोटो साझा की। इस फोटो में वह उनके जीजा आयुष शर्मा- अतुल अग्निहोत्री, भतीजे निर्वाण, भाई अरबाज ख़ान और सोहेल ख़ान एक लाइन में नज़र आ रहे हैं। सभी एक साथ अपनी राखी दिखा रहे हैं। वहीं, पहली फोटो में सभी चेहरे हाथों से ढ़के हुए हैं। दूसरी फोटो में सभी के चेहरे साफ़-साफ़ दिख रहे हैं। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए सलमान ख़ान ने लिखा, ‘हैप्पी रक्षा बंधन’।
आपको बता दें कि इस वक्त सलमान ख़ान कोरोना की वज़ह से लंबे समय से फैमिली के साथ टाइम बीता रहे हैं। इसके अलावा वह अपने शौक भी पूरे कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें धान की खेती करते नज़र आ रहे थे। इसके अलावा वह एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सलमान ख़ान टैक्टर चला रहे थे। उनकी किसानी वाली लुक्स फैंस काफी पसंद आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान ख़ान के इस वक्त राधे मोस्ट वांटेड भाई के कुछ आखिरी सीन्स के शूट करने की रिपोर्ट सामने आई है। इस फ़िल्म को ईद के समय पर ही रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वज़ह से यह पॉसिबल नहीं हो पाया। ख़बरों की मानें, तो प्रोड्यूसर्स इस फ़िल्म को सीधे थिएटर्स पर रिलीज़ करेंगे। इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का प्लान नहीं है।