सलमान खान के भांजे अहिल का जन्मदिन मनाने छुट्टियां बिताने के लिए और उनका परिवार मालदीव गया हुआ था। सलमान खान, लूलिया वंतूर और पूरे परिवार की वेकेशन की तस्वीरें आई थी।
सलमान खान भी अपने क्यूट लिटिल भांजे अहिल का जन्मदिन मनाने के लिए ऑस्ट्रिया से 22 घंटे का सफर कर मालदीव पहुंचे थे। सलमान खान का पूरा परिवार छुट्टियां बिताने के बाद वापस मुंबई लौट आया है। एयरपोर्ट पर उनका परिवार साथ में नजर आया।
सलमान खान भी उनके साथ थे और सभी छुट्टियां बिताने के बाद जाहिर है काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे थे। सलमान खान के साथ लूलिया वंतूर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं और वो दिखने में वाकई खूबसूरत लग रही थीं।
सलमान खान इन दिनों पूरी तरह से अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त हैं।शूटिंग का पहला शेड्युल भी पूरा हो चुका है। टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ लीड रोल में है। फिल्म का दूसरा शेड्युल भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।
फिलहाल सलमान खान भी पहला शेड्युल और छुट्टियां बिताकर वापस लौट चुके हैं। देखिए एयरपोर्ट पर सलमान खान और पूरा परिवार कुछ इस अंदाज में नजर आया।