
गौरतलब है कि ‘फिल्म हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में एक व दो अक्टूबर की रात को सलमान पर जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों के शिकार करने का आरोप है। इस दौरान वन विभाग ने सलमान पर शिकार में अवैध हथियारों के इस्तेमाल का भी आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया था।
आज होगा सल्लू भाई की किस्मत का फैसला! कोर्ट सुना सकती है फैसला
हिरण शिकार प्रकरण में सलमान के साथ अभिनेता सैफ अली खान एवं अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाली बेन्द्रे सहित एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंत सिंह को आरोपी बनाया गया था, जो इसी अदालत में अभी विचाराधीन चल रहा है।
रात 3 बजे मां से टेलीशॉपिंग पर बात करते हैं करण, जानिए किसने खोला राज
पहली बार हिरण शिकार की घटना के बाद वर्ष 1998 में जेल में बंद किए गए थे। दो दिन रिमांड पर रहने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वे 17 अक्टूबर तक जेल में रहे। इसके बाद घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में उन्हें 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा सुनाई गई। उन्हें अदालत से सीधे जेल में डाल दिए गए। हाईकोर्ट से उन्हें छह दिन बाद जमानत मिली।
इसके ठीक अगले वर्ष निचली अदालत ने एक बार फिर उनकी सजा की पुष्टि कर दी और उन्हें 26 अगस्त 2007 को एक बार फिर जोधपुर जेल में बंद किया गया। 31 अगस्त को उन्हें एक बार फिर जमानत पर रिहा किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features