देओल और खान परिवार के बीच इन दिनों खूब नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. पिछले दिनों खान के फार्म हाउस पर उनके बर्थडे बैश का हिस्सा बने बॉबी देओल ने सलमान की एक तस्वीर गोल्डन इरा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के साथ तस्वीर पोस्ट की है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में सलमान खान धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं और ये तस्वीर देओल फैमिली के फार्म हाउस की है. दरअसल इसी तस्वीर को धर्मेंद्र ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है, सलमाल के हमारे फार्म हाउस पर सरप्राइज विजिट से बेहद खुश हूं, तुम हमेशा मेरे लिए बेटे रहोगे.’
सलमान खान अकसर अपने करीबियों और दोस्तों को इस तरह के सरप्राइज से हैरान करने के लिए मशहूर हैं. बता दें टाइगर जिंदा है के बाद सलमान की अगली फिल्म रेस 3 में बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे. बॉबी देओल का ये कमबैक सलमान की एक्शन फिल्म से हो रहा है. इससे साफ है कि भाईजान देओल फैमिली के इस सितारे के इंडस्ट्री में रिलॉन्च को हिट करने में पूरी मदद कर रहे हैं.
अब देखना ये है कि सलमान के साथ बॉबी देओल की केमिस्ट्री 90 के दशक में उनके स्टारडम की झलक लौटाने में मददगार साबित होती है या नहीं?