रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने के बाद गौरव खन्ना, मातली चाहर, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे बतौर प्रतियोगी बचे हैं। गौरव खन्ना को फिनाले तक पहुंचने का एक स्पेशल टिकट मिला है। हाल ही में बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मीडिया ने शो के सभी प्रतियोगी से कई सवाल किए।
गौरव खन्ना क्यों मान रहे हैं खुद को विनर?
बिग बॉस में एक मीडिया पर्सन ने गौरव खन्ना के बारे में कहा कि वह चालाकी से अपना गेम खेल रहे हैं। इस पर गौरव खन्ना ने कहा कि वह साबित करेंगे कि बिना गाली-गलौच किए हुए भी कोई बिग बॉस जीत सकता है। इस तरह कहीं ना कहीं गौरव खन्ना खुद को शो का विनर मानकर चल रहे हैं।
फरहान और तान्या ने क्या कहा?
फरहाना के खराब व्यवहार और तान्या मित्तल के बार-बार रोने वाली आदत के बारे में मीडिया ने सवाल किए। इस पर दोनों ने कहा कि ये उनकी पर्सनालिटी है। इस तरह कहीं ना कहीं दोनों ने खुद को गलत मानने से इंकार कर दिया है।
कब होगा फिनाले एपिसोड?
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होना है। इस मौके पर शो से बाहर हो चुके पुराने प्रतियोगी भी आएंगे। अशनूर कौर ने भी एक लाइव चैट में इस का का जिक्र किया है कि वह ग्रैंड फिनाले वाले एपिसोड़ में नजर आएंगी। बताते चलें कि हाल ही में अशनूर को एविक्शन को उनके फैंस ने गलत बताया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features