कलर्स के हिट शो ‘ससुराल सिमर का’ में ‘माताजी’ का रोल निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली दिग्गज एक्ट्रेस जयती भाटिया को नया शो मिल गया है.टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ ऑफ एयर होने के बाद अब जयती भाटिया के पॉपुलर शो ‘नामकरण’ में एंट्री करने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक, जयती स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ में करन कपूर की मां का रोल अदा करेंगी.
बता दें, ‘नामकरण’ में हाल ही में 10 साल का लीप आया है. शो के लीड एक्टर्स अवनि (अदिती राठौड़) और नील (जैन इमाम) का मेकओवर भी हुआ है.
शो में बोल्ड और कॉन्फिडेंट नजर आने वाली अवनी अब एक डरी और कमजोर लड़़की का रोल निभा रही हैं. वहीं नील का रोल भी पहले से काफी अलग है.
बतात चलें कि जयती टीवी इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से हैं. दर्शकों ने उन्हें माताजी के रोल में काफी पसंद किया था. वैसे तो वे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन ‘ससुराल सिमर का’ ने उन्हें नई पहचान दिलाई.