सहारनपुर-शनिवार की रात थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित गांव सिंभालका जुनारदार रविदास मंदिर से शिवलिंग चोरी कर लिया गया। रविवार की सुबह जब मंदिर के कपाट खोले गए, तो शिवलिंग गायब देख मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस को जब शिवलिंग गायब होने की सूचना दी गई, तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। इस घटना के पीछे उपद्रवियों की मंशा साफ नजर आ रही थी। अभी शब्बीरपुर प्रकरण पूरी तरह दब भी नहीं पाया है ऐसे में इस तरह की घटनाएं आग में घी डालने का काम कर सकती हैं।
इन सबको देखते हुए सीओ द्वितीय अब्दुल कादिर, थाना जनकपुरी इन्स्पेक्टर शोएब मिया, देहात कोतवाली इन्स्पेक्टर एसके राणा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। माहौल खराब न होने पाये, इसे लेकर भी पुलिस अधिकारियों में गांव के सभी वर्गो के जिम्मेदार लोगों से अलग से वार्ता की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features