नए वायरल वीडियो में अंधेरे में रखे लकड़ी के गहरे में डिब्बे में एल्विश के साथ तीन चार युवक झांकते नजर आ रहे हैं। तीनों आपस में कहते हैं.. भाई बहुत भयंकर आवाज आ रही है। ये वही है इतना छोटा। जो कोबरा से चार गुना बड़ा है। ओए खुल गया भाई, ये तो लड्डू खा रहा है। इसे जंगल में छोड़ दे भाई।
हाई प्रोफाइल पार्टियों में सांपों की डीलिंग कराने में एक व्यापारी का नाम सामने आया है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इस व्यापारी से एल्विश यादव का ताल्लुक है। लेकिन इस दावे में कितना दम है, ये जांच के बाद ही पता लगेगा।
फिलहाल पुलिस तक यह नाम पहुंच चुका है। इसके अलावा रविवार को आरोपी राहुल यादव से शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता की बातचीत के दो नए ऑडियो और सांप को देखते हुए का एल्विश का नया वीडियो सामने आया है। वहीं, मामले का स्टिंग कर शिकायत दर्ज कराने में शामिल पीएफए के सदस्य पुलिस की लापरवाही से नाराज हैं।
उन्होंने मेनका गांधी को कॉल कर किसी अन्य एजेंसी या वरिष्ठ अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। वायरल हुए ऑडियो में पीएफए कार्यकर्ता गौरव गुप्ता से बातचीत में आरोपी राहुल यादव से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि एल्विश से उसके संबंध है या नहीं।
वह ऑडियो में पूछताछ करते हैं कि हमें कैसे पता लगेगा कि तुमने एल्विश यादव के साथ काम किया है। तब राहुल यादव कहता है कि उसने छतरपुर के फार्म हाउस और गौतमबुद्ध नगर में भी एल्विश के साथ काम किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features