सपा के दोनों धड़ों न नाम और निशान हासिल करने के लिए हो रही जोर आजमाइश के बीच रामगोपाल ने कहा है कि साइकिल से बड़ा ब्रांड मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम या चुनाव निशान साइकिल मिले या नहीं मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
बड़ी खुशखबरी: 20 फरवरी से लोगों के खाते में 2-2 लाख भेजेगी मोदी सरकार
रामगोपाल ने कहा कि सारे दस्तावेज मुलायम को भी भेजे गए थे। उन्होंने इसे रिसीव नहीं किया। रामगोपाल ने कहा कि जल्द फैसले के लिए दूसरे खेमे को भी चुनाव आयोग के समक्ष दस्तावेज जमा कराना जाहिए, जिससे समय रहते नाम और निशान पर फैसला आ सके। रामगोपाल ने सपा में चल रही खींचतान पर कहा कि इस धर्मयुद्ध में वह अखिलेश के साथ हैं।