मकाऊ। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गुरुवार को मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

साइना ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दयाह ऑस्टिन को एक घंटे दो मिनट में 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी।
जानिए क्यों? भारत दौरे के बीच में से दुबई जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इससे पहले बुधवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में साइना को जीत के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा। यह मुकाबला एक घंटे तीन मिनट तक चला था। जिसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साइना निशाने आ गई। लेकिन साइना ने भी पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया।
एक ट्विटर हैंडल ने साइना पर ताने मारते हुए कहा कि बिना रैंकिंग वाले खिलाड़ियों मे हारना साइना के लिए नई कूल बात है।
जिसका जवाब देते हुए साइना ने ट्वीट किया कि,’मेरे प्यारे प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर, घुटने की सर्जरी के बाद वर्ल्ड के बेहतरीन प्लेयर का खेल दिखाने के लिए कितना वक्त लगता है। मुझे लगता है कि एक महीना तो बिल्कुल भी नहीं।’
लंदन ओलिंपिक खेलों में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली साइना ने इंडोनेशिया की ऑस्टिन से अपना पहला सेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी के दो गेम अपने नाम किए और मुकाबले में जीत हासिल की।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features