साउथ फिल्मों की हीरोइन पारुल यादव पर हाल ही में कुछ जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गई हैं और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पारुल यादव पर ये हमला सोमवार को मुंबई में उनके अपार्टमेंट के बाहर हुआ। पारुल अपने कुत्ते को घुमाने के लिए अपने अपार्टमेंट से बाहर आईं थीं कि तभी चार-पांच जंगली कुत्तों ने उनके कुत्ते पर हमला बोल दिया।
अपने कुत्ते को बचाने के चक्कर में पारुल उन कुत्तों का शिकार हो गई। कुत्तों का झुंड पालतू कुत्ते को छोडकर उन पर टूट पड़ा। दौरान उनके चेहरे, हाथ, गले, पैर और टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं।
पारुल फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं और कल यानि मंगलवार बुधवार को उनकी सर्जरी की जाएगी।
बता दें कि पारुल ने कन्नड़ फिल्मों में साल 2012 में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने कई और फिल्में कीं। पिछली बार वो फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ में नजर आईं थीं। इतना ही नहीं कंगना रानौत ही हिट फिल्म ‘क्वीन’ के कन्नड़ रीमेक में भी पारुल को साइल किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features