राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के रेनवाल रोड पर एक युवक ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक की पहचान मोहनलाल के रूप में हुई है. मृतक मध्यप्रदेश के बड़ौदा गांव का निवासी बताया जा रहा है. मृतक पिछले कई सालों से चौमूं में किराए का मकान लेकर अपने परिवार सहित रह रहा था. घटना के वक्त मृतक अपने घर पर अकेला था मृतक की पत्नी भी बाहर गई हुई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.