उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करीब 60 बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर बनी हुई है। शिवसेना ने योगी सरकार का तीखा विरोध करते हुए इस हादसे को ‘सामूहिक बालहत्या’ करार दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में नाराजगी जाहिर करते हुए योगी सरकार ही नहीं मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की है।

बड़ी खबर: पति की जान बचाने में लगी रही कुसुम यादव, उसी वक्त बेटी को दबंगों ने पीटा और…
सामना में लिखा कि उत्तर प्रदेश में हुआ ये बड़ा हादसा, स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। गरीबों के साथ जो हुआ, ये बेहद निंदनीय है, उनकी ‘मन की बात’ को समझने की बजाय, उनकी वेदनाओं की खिल्ली उड़ाई जाती है, आखिर इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार कौन है?
#बड़ी खबर: सपा महिला द्वारा फिर भाजपा उम्मीदवार को धुल चटाने पर मुलायम ने दी बधाई
सामना में लिखा गया कि ‘सामूहिक बालहत्या’ के बावजूद अस्पतालों में उन्हें वो सुविधाए नहीं दी गई, जो मिलनी चाहिए। सामना में लिखा गया कि केंद्र में परिवर्तन आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया गया, लेकिन अस्पतालों में जो हालात हैं, ये लोगों की बदकिस्मती है। क्योंकि, ऐसी सुविधाओं से यही आंका जा सकता है कि गरीबों के लिए अस्पतालों में अच्छे दिन नहीं आए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features