एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ का रीमेक कुछ दिनों से लगातार चर्चा में चल रहा है, पिछले दिनों ही शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. अब हाल ही में शो में प्रेरणा के किरदार के लिए चुना गया एरिका फर्नांडीस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि एरिका ने अपने इस पॉपुलर शो की शूटिंग शुरू कर दी और वह इस वक्त कोलकाता में मौजूद है. इन तस्वीरों में एरिका रेड सूट पहने हुए काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” सीरियल के जरिए लाखों-करोडों दिलों में खास जगह बना चुकी एरिका इस किरदार के लिए काफी खुश हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रेरणा के किरदार में टीवी दुनिया की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी नजर आई थीं, जिन्हें इस शो के जरिये काफी सफलता हासिल हुई यही नहीं बल्कि श्वेता को आज भी प्रेरणा के नाम से जाना जाता हैं. शो में अनुराग बासु की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता पार्थ समाथान का नाम सामने आ रहा है