गाजियाबाद: चर्चित सारा हत्याकाण्ड में हत्यारोपी नौतनवा सीट से विधायक अमनमणि ने शुक्रवार को विशेष सीबीआइ कोर्ट में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पांच लाख रुपये के निजी निजी बांड पर उन्हें जमानत दे दी।
कोर्ट इस मामले में 26 मई को सुनवाई करेगी। बता दें कि पत्नी सारा के हत्यारोपी और पूर्व मंत्री अमरमणि के बेटे अमनमणि को सीबीआई ने पांच दिसंबर को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत से आठ दिसंबर तक के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया था।
आठ दिसंबर को गाजियाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें डासना जेल भेजा गया था। बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर 10 मार्च को वह जेल से बाहर आ गए थे। हाल में ही 16 मई को अमनमणि पर हत्या, दहेज उत्पीडऩ, हत्या की साजिश व हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की धाराओं में कोर्ट ने मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।
अमनमणि को हत्या के मामले में जमानत मिल चुकी थी लेकिन हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की धारा जुडऩे के बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने पांच लाख के निजी बांड पर उन्हें जमानत दे दी।