टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुंबई टी-20 मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उनका 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने इस जीत से एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.T-20: बस 5 शिकार और… धोनी के नाम हो जाएंगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड….
दरअसल, टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. टीम इंडिया ने साल 2017 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 37 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया से आगे केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने साल 2003 में सबसे ज्यादा 38 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गई, क्योंकि मुंबई टी-20 मैच के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल (2017) का सुखद अंत कर दिया है. अगर टीम इंडिया एक मैच और जीत लेती तो वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती.
एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में जीत का रिकॉर्ड
1. ऑस्ट्रेलिया (साल 2003) – मैच : 47, जीते : 38, हारे : 8, टाई : 0, ड्रॉ : 1, बेनतीजा : 0
2. भारत (साल 2017) – मैच : 53, जीते : 37, हारे : 12, टाई : 0, ड्रॉ : 3, बेनतीजा : 1
3. ऑस्ट्रेलिया (साल 1999) – मैच : 51, जीते : 35, हारे : 12, टाई : 2, ड्रॉ : 2, बेनतीजा : 0
4. ऑस्ट्रेलिया (साल 2007) – मैच : 47, जीते : 33, हारे : 12, टाई : 0, ड्रॉ : 0, बेनतीजा : 2
5. पाकिस्तान (साल 2011) – मैच : 47, जीते : 34, हारे : 9, टाई : 0, ड्रॉ : 3, बेनतीजा : 1
हालांकि, टीम इंडिया के पास मौके काफी हैं, लेकिन साल 2018 में टीम इंडिया की राह इतनी आसान नहीं होगी, अगला साल भारतीय टीम के लिए चुनौतियां लेकर आएगा, क्योंकि पहले तो भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, इसके बाद इंग्लैंड में 5 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी-20 मैच खेलने हैं. वहीं साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.