साल 2017 में इन क्रिकेट स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

साल 2017 में इन क्रिकेट स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

साल 2017 में टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने अपने प्रदर्शन से धूम मचाई है. इस साल सभी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो भारत ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है. यह एक नया कीर्तिमान है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज पर कब्जा किया था.साल 2017 में इन क्रिकेट स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
 अभी-अभी: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, लंगड़ा रहे धवन, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो कप्तान विराट कोहली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए. विराट ने भारत की ओर से सर्वाधिक 2818 रन बनाए. जिनमें से टेस्ट में  1059, वनडे में 1460 और टी-20 इंटरनेशनल में 299 रन बनाए
 

रोहित शर्मा इस साल भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 1793 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में  217, वनड में 1293 ओर टी-20 इंटरनेशनल में 283 रन बनाए. विराट और रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में छाए रहे. दोनों ने इस साल क्रमशः 1460 और 1293 रन बनाए, जबकि श्रीलंका के उपुल थरंगा 1011रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
 

गेंदबाजी की बात करें, तो भारत के दोनों फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जेडजा ने तीनों इंटरनेशनल प्रारूपों में क्रमशः 64 और 62 विकेट निकाले. ऑफ स्पिनर अश्विन ने टेस्ट में 56, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 54 विकेट चटकाए.
 

सबसे आगे ऑस्‍ट्रेलिया टीम के ऑफ स्पिनर नेथन लियोन हैं, जिन्होंने 61 विकेट लिए हैं और मौजूदा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से खेल रहे हैं. उधर, ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा.
 

ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा ने तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट्स में 406 रन के अलावा 62 विकेट भी निकाले. पंड्या ने जहां 811 रन बनाए, वहीं 43 विकेट भी अपने नाम किए.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com