आने वाले साल से हर किसी को उम्मीद रहती है कि यह वर्ष बीते साल से अच्छा और खुशहाल रहेगा। आप भी यही सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आने वाले साल में आपको धन की परेशानी नहीं सताए तो गांठ बांध लीजिए कि इस साल यह 8 गलतियां नहीं करेंगे।
स्त्रियों से न लें पंगा। परिवार में बहन, बेटियों को अपशब्द न कहें। धन संबंधी काम शुक्रवार के दिन करना शुभ रहेगा।
देवी लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्तियां एक कमरे में न रखें। शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायक रहेगी। अगर आपके घर में देवी लक्ष्मी की कई मूर्तियां हैं तो उन्हें अलग-अलग कमरों में रखें या एक मूर्ति को रखकर बाकी मूर्तियों को विसर्जित कर दें।
अगर आपका वॉललेट या पर्स फट चुका है तो उसे बदल दें और बेकार की चीजों को उसमें न रखें। याद रखें एक सिक्का शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के चरणों रखकर उसकी पूजा करें और उसे लाल कागज में लपेट कर हमेशा वॉललेट में रखें।
जीवनसाथी से तालमेल बनाए रखें और धन संबंधी मामलों में जीवनसाथी से विचार-विमर्श करके फैसला जरुर लें।
सुबह उठते ही आइना न देखें। सुबह सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को मिलकार देखें और देवी लक्ष्मी का ध्यान करें।
गणेश जी को न भूलें। धन संबंधी काम करने जाएं तो गणेश जी की पूजा जरूर करें। बुधवार के दिन 11 दूर्वा जरूर चढ़ाएं।
शाम ढ़लने के बाद पैसे का लेने देन खास तौर पर किसी को पैसा देने से बचें और शनिवार के दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
सोमवार के दिन पीपल की पूजा न करें। इस दिन पीपल की पूजा करने से लक्ष्मी की बजाय घर में अलक्ष्मी का प्रवेश हो होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features