अगर आपको बैंक से संबन्धित कोई काम है तो जल्दी निपटा लीजिए, आगामी इन दो दिनों बैंक की छुट्टी रहेगी।ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की ओर से जारी सर्कुलर में आगामी एक और दो अप्रैल को देशभर में छुट्टी की जानकारी दी गई है।
एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री सीएच वेंकटचलम ने बताया कि, आगमी एक अप्रैल को वार्षिक क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि, एक अप्रैल को रविवार होने के कारण क्लोजिंग डे की छुट्टी दो अप्रैल को स्वीकृत की गई है। ऐसे में अगर आप इन दो दिनों में बैंक जाएंगे तो आपके चैक क्लीयरेंस और पैसे के लेन देन का कोई भी काम नहीं हो पाएगा।
इसलिए, इंडियन बैंक एसोसिएशन और आरबीआई की स्वीकृति के बाद अब देशभर में एक से दो अप्रैल तक बैंक में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।