जीवाणु संबंधी मामूली संक्रमणों पर हम अकसर अधिक ध्यान नहीं देते, लेकिन ये संक्रमण गंभीर जलन या संभावित रूप से जानलेवा कोलाइटिस का कारण बन सकते हैं। पत्रिका साइंस में प्रकाशित अध्ययन में यह बताया गया है कि जीवाणु संबंधी मामूली संक्रमणों के कारण उम्र बढ़ने पर आपको जलन संबंधी समस्या पैदा करने वाली गंभीर बीमारी हो सकती है।अमेरिका के सैनफोर्ड बर्नहाम प्रेबिस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टिट्यूट (SBP) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, अध्ययन में सामने आए इन तथ्यों से इन्फ्लेमेट्री बॉवल डिजीज (IBD) के पीछे के कारण का पता चल सकता है।
इस अध्ययन ने यह भी दर्शाया है कि इस प्रकार के कई सबूत मिले हैं कि कोलाइटिस और आईबीडी समेत जलन संबंधी आम बीमारियों की शुरुआत में व्यक्ति के आनुवांशिक कारक सीमित भूमिका निभाते हैं।