क्रेडिट कार्ड में रखें लो लिमिट
कई प्रमुख बैंक वर्चुअल कार्ड्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ऐप लॉन्च कर रहे हैं। इन वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल कस्टमर ऐप के जरिए बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर को बैंक की वेबसाइट पर जाकर के रजिस्टर करना होगा। इसके बाद बैंक कस्टमर के मोबाइल फोन पर 16 डिजिट का नंबर और CVV 2 नंबर भेजेगा।
NFC टेक्नोलॉजी के प्रयोग से नहीं करना पड़ेगा कार्ड को स्वाइप
एनएफसी (नियर फील्ड कम्यूनिकेशन) टेक्नोलॉजी से युक्त कार्ड को कई बैंकों ने लॉन्च कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड को प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप नहीं करना पड़ता है। कस्टमर को अपना कार्ड केवल टर्मिनल पर दिखाना पड़ेगा जिसके द्वारा बिल का पेमेंट हो जाता है। बैंक इस तरह की सर्विस मोबाइल के जरिए देने की तैयारी कर रहे हैं।