कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इन दिनों काफी व्यस्त विदेश दौरा चल रहा है. इटली से आने के 3 दिन के अंदर ही वह अपने 5 दिवसीय दौरे पर सिंगापुर और मलेशिया रवाना हो गए, लेकिन सिंगापुर एयरपोर्ट पर उनको नन्हा प्रशंसक मिल गया जिसे देखकर वो आश्चर्यचकित हो गए.
राहुल गांधी सिंगापुर में प्रधानमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर वहां के चांगी एयरपोर्ट पर एक छोटे बच्चे ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर बच्चा राहुल की तस्वीर के साथ उनका इंतजार कर रहा था.
राहुल अपने नन्हे प्रशंसक को देखकर बेहद खुश हुए और उसे दुलार भी किया. उन्होंने बच्चे के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की.
कांग्रेस अध्यक्ष 9 मार्च को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से मुलाकात करेंगे, इसके अगले दिन 10 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजीब रजाक से मुलाकात कर सकते हैं. सिंगापुर में वह भारतीय उद्धोगपतियों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वह वहां के एक कॉलेज में भाषण देंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features