सिंगापुर में लौटे कोरोना से पहले वाले दिन,भारतीय यात्रियों को होगा फायदा,पढ़े ये खबर

सिंगापुर में अब लोग कोरोना से पहले वाली जिंदगी जी रहे हैं। पिछले हफ्ते वहां की सरकार द्वारा कोरोना के सारे प्रतिबंध हटाने के बाद लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। सरकार ने 26 अप्रैल से ये प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। इसी के साथ हवाई यात्रियों को भी बड़ी राहत दी गई है।

बिना कोरोना जांच के सिंगापुर में होगा प्रवेश

हवाई यात्रियों को अब TraceTogether का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी जो कोरोना जोखिम को देखते हुए एक सुरक्षा प्रणाली थी। इसी के साथ जिन लोगों ने वैक्सीन लगा रखी है वे बिना किसी प्रतिबंध के और कोरोना जांच के सिंगापुर में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि ट्रेस टुगेदर टोकन सभी प्रवेश बिंदुओं के माध्यम से इमारतों में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य किया गया था, इसका उपयोग संपर्क ट्रेसिंग के उद्देश्य से पहुंच को नियंत्रित करने के लिए किया गया था।

भारतीय यात्रियों को होगा फायदा

सिंगापुर एयरलाइंस ने भी सरकार के इस कदम पर खुशी जताई है। एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह नई दिल्ली और मुंबई के लिए सिंगापुर और उससे आगे की उड़ानों  के लिए ए 380 की सेवाएं शुरू करेगा और इसी के साथ उसने यात्री क्षमता भी बढ़ाने का ऐलान किया है।

बता दें कि हाल के महीनों में, भारत के यात्रियों ने सिंगापुर में सबसे अधिक विदेशी आगमन किया है। इस वर्ष के पहले तीन महीनों के लिए, 54,530 भारतीय हवाई मार्ग से सिंगापुर पहुंचे, जो इंडोनेशिया (26,370) और मलेशिया (20,270) से आने वाले दो सबसे बड़े समूहों से लगभग दोगुना है।

मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं

वहीं 26 अप्रैल से सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर लौट सकेंगे और वर्क फ्रोम होम की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और अब उन्हें अपने डेस्क पर फेसमास्क पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरी ओर नाइटलाइफ और मनोरंजन पार्टियों को फिर से शुरू करने की अनुमति पहले ही दे दी गई थी। कोरोना काल में शराब पीना, नाचना, गाना और पार्टी करना मना था। बार, क्लब, डिस्कोथेक और कराओके लाउंज बंद कर दिए गए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com