रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधू को करारी हार का सामना करना पड़ा। सिधू को वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल के दूसरे मैच में सुन यु ने मात दी। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचा का मौका सिंधू के पास अब भी है, मगर वो इतना आसान भी नहीं।

दुबई में चल रही वर्ल्ड सुपर सीरीज के दूसरे मैच में चीन की खिलाड़ी सुन यु ने सिंधू को 15-21, 17-21 से सीधे सेटों में मात दी।
इससे पहले सिंधू ने जापानी की अनाके यामागुची को हराकर अपना पहला मैच जीत था। यु के खिलाफ सिंधू मैच के शुरु में ही पिछड़ती नजर आईं।वर्ल्ड नंबर 10 सिंधू ने दूसरे सेट में लीड बनाई मगर वो जीत कर मैच को निर्णायक सेट तक नहीं ले जा सकीं। अब अगले मैच में जीत ही सिंधू के लिए वर्ल्ड सुपरसीरीज में आगे के दरवाजे खुले रख सकती है।
हालांकि मरीन के खिलाफ सिंधू का मैच उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, मगर सिंधू चाहेंगी कि वो ओलंपिक में मिली हार का बदला जरूर लें औ और सीरीज में अपने लिए मार्ग खुले रखें।
हालांकि मरीन के खिलाफ सिंधू का मैच उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, मगर सिंधू चाहेंगी कि वो ओलंपिक में मिली हार का बदला जरूर लें औ और सीरीज में अपने लिए मार्ग खुले रखें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features