बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर में खेला जाएगा।
फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सिडनी टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करेगी। इतना ही नहीं अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी जगह बना सकता है।
डरा रहे हैं सिडनी के आंंकड़े
हालांकि, सिडनी में भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन काफी डराने वाला है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच जीता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने जहां 1 मैच जीता है वहीं 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
सिडनी में भारत ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
कुल मैच- 13
भारत ने जीता- 1
ऑस्ट्रेलिया- 5
ड्रॉ रहे- 7
1978 में जीता था आखिरी टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने सिडनी में इकलौता टेस्ट मैच जनवनी 1978 में जीता था। बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया था। भारतीय टीम ने सिडनी में पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1947 में खेला था।
टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट जनवरी 2021 में खेला था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह मैच ड्रॉ हुआ था। भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि इस सिडनी में आखिरी बार 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दी थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं। हालांकि, सभी का नतीजा ड्रॉ ही रहा है।
मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिसंबर 1947: ड्रॉ
जनवरी 1968: हार
जनवरी 1978: जीत
जनवरी 1981: हार
जनवरी 1986: ड्रॉ
जनवरी 1992: ड्रॉ
जनवरी 2000: हार
जनवरी 2004: ड्रॉ
जनवरी 2008: हार
जनवरी 2012: हार
जनवरी 2015: ड्रॉ
जनवरी 2019: ड्रॉ
जनवरी 2021: ड्रॉ
सिडनी में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर: 785 रन
वीवीएस लक्ष्मण: 549 रन
चेतेश्वर पुजारा: 320 रन
ऋषभ पंत: 292 रन
राहुल द्रविड़: 283 रन
विराट कोहली: 248 रन