सितम्बर में चोरी हुए 8 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज करायी कल
November 14, 2016
कैसरबाग पुलिस ने पीडि़त ठेकेदार की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर राणा प्रताप चौराहे से कार से चोरी हुए थे रुपये मामले की गहनता से पुलिस कर रही है छानबीन
लखनऊ , 13 नवम्बर । सितम्बर माह में कासगंज से आये एक ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपये चोरी हो गये। हैरानी की बात यह रही कि उस वक्त ठेकेदार ने कोई एफआईआर नहीं दर्ज करायी। शनिवार को ठेकेदार कैसरबाग पुलिस के पास पहुंचा और रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। कासगंज जनपद निवासी दिनेश कुमार सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने कैसरबाग पुलिस को बताया कि सितम्बर माह में वह अपनी कार से किसी काम से लखनऊ आये थे। राणा प्रताप चौराहे के पास चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और कार से अटैची चोरी कर ले गये। अटैची में 8 लाख रुपये रखे हुए थे। सितम्बर माह में हुई इतनी बड़ी चोरी की रिपोर्ट ठेकेदार दिनेश सिंह ने उस वक्त नहीं करायी। शनिवार को वह कैसरबाग कोतवाली पहुंचे और रुपये चोरी होने की शिकायत की। पुलिस ने जब उनसे इतने दिनों के बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में सवाल किया तो वह उचित जवाब नहीं दे सके। फिलहाल कैसरबाग पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर 8 लाख रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। सीओ कैसरबाग अभयनाथ तिवारी का कहना है कि ठेकेदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
2016-11-14
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com