मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया बिजनसमैन केविन मित्तल को डेट कर रही हैं। केविन अरबपति बिजनसमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं। इसके अलावा मैसेंजर ऐप ‘हाइक’ के फाउंडर भी हैं। आलिया और केविन की पहली मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के दौरान हुई थी हालांकि बाद में आलिया ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया।