बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर से लोगों के दिलों पर छाने वाले हैं। वह जल्द ही एकता कपूर की फेमस वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में दिखाई देने वाले हैं। इस सीजन में वह सोनिया राठी के अपोजिट दिखाई देने वाले हैं। वह इस बार सोनिया के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं। अब सिद्धार्थ के फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे इन सभी के बीच एकता ने शो से जुड़ा एक वीडियो क्लिप फैंस के साथ शेयर किया है। आप देख सकते हैं इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला सोनिया को लिप किस करते नजर आ रहे हैं और इसी के चलते यह तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे इस किसिंग सीन का वीडियो शेयर करते हुए एकता ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा है- ‘मेरा फेवरेट शो वापस आ गया है।’ अब एकता, सिद्धार्थ और सोनिया के फैंस इस वीडियो को देख क्रेजी हो गए हैं। इसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘ये गोल्ड है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का शॉर्ट प्रीव्यू दिया है। थैंक्यू मैम।’
इसी के साथ एक और यूजर ने लिखा है- ‘मैं इससे निकल ही नहीं पा रही हूं।’ वहीं एक अन्य तो यह तक लिखा है- ‘इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री आग लगा देगी।’ ठीक ऐसे ही कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं और फैंस दोनों के दीवाने हो रहे हैं। वैसे एकता कपूर ने दिसंबर 2020 में शो की घोषणा की थी और उन्होंने सीरीज का एक प्रोमो भी शेयर किया था।
One word for This beautiful pair😍❤ #SidharthShukla #SoniaRathee Aka #Agastya and #Rumi. #BrokenButBeautiful3 @altbalaji@ektarkapoor @sidharth_shukla #Altbalaji #EktaKapoor #AgastyaRao #SidHearts #AgMi pic.twitter.com/g8x1nwK2Bh
— Celebrity Tadka (@celebritytadkaa) April 7, 2021
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features