सुनील ग्रोवर के जाने के बाद अपने शो को बचाने के लिए कपिल शर्मा अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स का सहारा लेने लगे हैं॰ हैरानी की बात ये है कि इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं॰ हाल ही में, जब परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना अपकमिंग फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ को प्रमोट करने पहुंचे, तब सिद्धू और कपिल ने डबल मीनिंग जोक्स का इस्तेमाल किया॰
19 अप्रैल को होने जा रहा है कुछ ऐसा, जो सदियों में होता है सिर्फ एक बार
8 अप्रैल को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के एक स्लॉट में सिद्धू कपिल से कह रहे हैं, “हां तो शादी करा ले, 40 के बाद सेल खत्म हो जाते हैं॰” जवाब में कपिल ने कहा, “हमारा क्या सेल वाला सिस्टम नहीं है, हम जनरेटर पर हैं॰”
इसके बाद जब कपिल ने परिणीति से तमिल में बात करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें तमिल नहीं आती॰ इस दौरान परिणीति ने ऑडियंस से पूछा कि क्या उनमें से कोई तमिल जानता है॰
इस बीच सिद्धू ने वहां के फोटोग्राफर दास दादा का नाम सुझाया॰ जब दास परिणीति और कपिल से बात कर रहे थे, तभी सिद्धू ने बीच में टोका और बोले, “एक बात तय है कि इनके सेल खत्म हो गए हैं॰” तो आयुष्मान पूछ बैठे कि उन्हें कैसे पता? जवाब में सिद्धू ने एक डबल मीनिंग और वल्गर फनी किस्सा सुनाया॰
उन्होंने कहा, “हमारे यहां एक एमपी हैं, उनका मैं नाम नहीं लूंगा॰ वो बहुत मोटे थे॰ एक दिन पैंट पहनकर आ गए॰ बाथरूम करके वापस लौटे तो मैंने कहा पाजी, आपका पोस्टऑफिस खुला है॰ कहने लगे- काका, जिन तिजोरियों के खजाने लुट जाते हैं, उनमें ताले नहीं लगाते॰”
फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं kissing सीन , देखकर चौंक जाएंगे आप
कपिल के शो में वल्गर जोक करने के कारण पंजाब में सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज हुआ है॰ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है॰ पंजाब चीफ सेक्रेटरी करण ए सिंह को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा गया है, “शनिवार को मैंने रात 9 बजे से 10.15 तक ‘द कपिल शर्मा शो’ देखा॰ कपिल शर्मा की कॉमेडी और खासकर नवजोत सिंह सिद्धू के जोक्स वल्गर और डबल मीनिंग डायलॉग्स से भरे थे॰ यह इंडियन पैनल कोड 1860 के कई प्रोविजन्स के साथ-साथ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) एक्ट का उलंघन है॰”
“मैं पत्नी और बेटी के साथ शो देख रहा था, लेकिन उनके डायलॉग्स मेरी अंतरात्मा को झकझोर रहे थे॰”
अरोड़ा ने शिकायत पत्र में आगे लिखा उनके पास दोनों कॉमेडियंस के रिकॉर्डेड वर्जन तो नहीं हैं॰ लेकिन जहां तक उन्हें याद है तो सिद्धू ने कई डबल मीनिंग जोक शो में सुनाए॰ ऊपर बताए जा चुके जोक्स उदाहरण के तौर पर अरोड़ा ने शिकायत पत्र में लिखे हैं॰
अरोड़ा ने आगे लिखा है, “सिद्धू ऑडियंस को क्या सिखाना चाहते हैं कि किसी बुजुर्ग को पैंट्स में बटन नहीं लगाना चाहिए? क्योंकि वह वर्चुअली इम्पोटेंट है, इस वजह से महिलाओं को नुक्सान नहीं पहुंचा सकता॰” “मैं अपनी भावनाएं मुख्यमंत्रीजी को बताना चाहता हूं कि सिचुएशन खतरनाक हो चुकी है॰ इसलिए उन्हें अपने कलीग नवजोत सिंह सिद्धू पर कंट्रोल करना चाहिए॰”
बता दें कि मामले की सुनवाई 11 मई को होगी॰
इस मामले में शो के स्क्रिप्टराइटर वंकुश अरोड़ा ने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया॰ वंकुश की मानें तो सिद्धू ने जो विवादित लाइन एपिसोड के दौरान बोलीं, वे स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थीं॰ उनके मुताबिक वे हर एपिसोड की स्क्रिप्ट लिखते समय पूरी सावधानी रखते हैं॰