लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई के वृंदावन योजना में रविवार देर शाम पीएसी के जवान राजेश पाण्डेय ने पत्नी को वीडियो कॉल करके लाइव फांसी लगा ली। पति को आत्मघाती कदम उठाते देख पत्नी ने रिश्तेदार और पड़ोसियों को फोन करके मदद मांगी। इससे पहले कि लोग मौके पर पहुंचते राजेश फंदे से लटक चुका था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक राजेश ने घरेलू कलह में फांसी लगाई है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मूलतरू प्रतापगढ़ निवासी राजेश पाण्डेय 32वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही के पद पर कार्यरत था। वह पत्नी कुसुम व बच्चों के साथ वृंदावन योजना के सेक्टर.7 में रहता था। पुलिस के मुताबिक कुसुम का मायका भी प्रतापगढ़ में है। दो.तीन दिन पहले वह बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और राजेश घर पर अकेला था।
रविवार शाम करीब 7 बजे राजेश घर आया और पत्नी को वीडियो कॉल किया। मोबाइल फोन पर लाइव चैटिंग के दौरान राजेश ने कुसुम से निराशाजनक बातें की। उसने कहा किण्ण् मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं। इतना कहकर उसने स्टूल पर चढ़कर पंखे से फंदा लगाना शुरू किया। यह देख कुसुम के होश उड़ गए। कुसुम ने फौरन दूसरे मोबाइल से रिश्तेदार को फोन करके इसकी सूचना दी और घर जाकर राजेश को बचाने के लिए कहा।
इससे पहले कि रिश्तेदार घर पहुंचता राजेश फांसी लगा चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। उन लोगों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर पहुंचे तो राजेश का शव फंदे से झूल रहा था।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि पति की मौत से कुसुम बदहवास हो गई है। फिलहाल उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है। परिचितों ने घरेलू कलह की बात बताई है। राजेश के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वह लोग प्रतापगढ़ से लखनऊ के लिए चल चुके हैं। मृतक के एक बेटी व एक बेटा है।