टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शख्स ने भारी भीड़ पर हमला कर दिया। टोक्यो में मंगलवार सुबह एक बस स्टॉप पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी तभी एक शख्स वहां पर आया और सभी पर हमला बोल दिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 13 बच्चों समेत कम से कम 19 लोग घायल हो गए हैं।
एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि कावासाकी शहर में बस स्टॉप पर लोगों पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
हालांकि अब तक इसमें किसी भी शख्स की मौत की खबर नहीं है। कावासाकी फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। एनएचके ने कहा कि हमलावर को पकड़ लिया गया और घटनास्थल पर दो चाकू पाए गए हैं।