दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे दिन संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने आरएसएस, पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक ऑर्गनाइजेशन की आवाज है, वहीं कांग्रेस पूरे देश की आवाज है. राहुल ने कहा कि सैकड़ों साल पहले कुरुक्षेत्र के मैदान में महाभारत की लड़ाई लड़ी गई. कौरव शक्तिशाली और घमंडी थे, जबकि पांडवों ने सच्चाई के लिए युद्ध किया. उन्होंने कहा कि कौरवों की तरह बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, वहीं पांडवों की तरह कांग्रेस सच्चाई के लिए लड़ रही है. राहुल गांधी ने पूछा कि क्या देश झूठ के भरोसे चलेगा या सच्चाई के लिए साहस दिखाएगा. उन्होंने कहा कि आज देश भ्रष्टाचारी और पावरफुल लोगों के हाथों में है.
जम्मू-कश्मीरः कठुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत 24 घायल
राहुल गांधी ने कहा कि देश का युवा सवाल पूछ रहा है कि रोजगार की समस्या को कैसे हल किया जाएगा. पूरे देश में एक ही संगठन है. ये हाथ वाला संगठन, हिन्दुस्तान की शक्ति का संगठन जो युवाओं को रोजगार दे सकता है. राहुल ने कहा कि इस संगठन को बदलना पड़ेगा. कुछ लोगों को ये बात सही नहीं लगेगी, लेकिन कांग्रेस के संगठन को बदलना पड़ेगा. उन्होंने पीछे बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीछे बैठे लोगों में ऊर्जा है. लेकिन हमारे और उनके बीच दीवार है.