– अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन या टेम्पर्ड ग्लास पर स्क्रैच्स पड़ गए हैं तो उसे आप टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले अपनी अंगुली पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और स्क्रीन पर लगाएं। इसके बाद साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। आप टीवी, घड़ी आदि को भी इसी विधि से साफ कर सकते हैं।
ये कैंसर हैं ‘साइलेंट किलर’, नहीं होते कोई शुरुआती लक्षण
– अगर कारपेट पर किसी भी चीज का दाग पड़ गया है तो आप उसे टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं। इसके लिए उस जगह पर टूथपेस्ट लगाएं और ब्रश से साफ कर लें। ऐसे वह दाग आसानी से चला जाएगा।
– सीडी पर पड़े स्क्रैच्स को भी टूथपेस्ट से साफ किया जा सकता है। सीडी पर टूथपेस्ट लगाएं और साफ कपड़े से इसे पोंछ लें।
पढि़ए! इस टाफी को खाकर बनाये संबंध तो मिलेगा भरपूर आनंद
– आपको अब चांदी की चीजों को चमकाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जी हां, टूथपेस्ट से आप चांदी के जेवर और अन्य चीजें आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए उन पर टूथपेस्ट लगाएं और रातभर के लिए सूखने दें। सुबह होने पर साफ कपड़े से उसे पोंछ लें। ऐसे करने से चांदी की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी।