अब अगर आपको एयरटेल का SIM कार्ड चाहिए तो इसके लिए आपको किसी स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है। जी हां, कंपनी ने अब ग्राहकों को दस मिनट के अंदर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की है। जिससे आपको मिनटों में अब घर बैठे बैठे ही नया सिम कार्ड मिल जाएगा। शुरुआत में इस सर्विस को देश के 16 शहरों में शुरू किया गया है लेकिन आने वाले समय में इस सर्विस को अन्य शहरों में भी पेश किया जाएगा।
Aadhaar कार्ड से हो जाएगी KYC
इस पार्टनरशिप को एक खास मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि यह ग्राहकों को सिर्फ 49 रुपये के मामूली शुल्क पर केवल 10 मिनट में उनके घर पर सिम कार्ड दे रही है। सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद ग्राहक Aadhaar-बेस्ड KYC ऑथेंटिकेशन के जरिए नंबर को चालू कर सकते हैं। ग्राहकों के पास पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान्स में से किसी को भी चुनने या एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट करने के लिए एमएनपी ट्रिगर करने का ऑप्शन भी मिल रहा है। प्रोसेस को समझने के लिए ग्राहक ऑनलाइन लिंक पर जाकर एक्टिवेशन के लिए एक्टिवेशन वीडियो भी देख सकते हैं।
दिक्कत आने पर यहां से लें मदद
यही नहीं कंपनी ऐसे सभी एक्टिवेशन के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जहां से आपको हेल्प सेंटर का ऑप्शन भी मिल जाएगा। यानी अगर आपको सिम एक्टिवेशन में कोई दिक्कत आ रही है तो आप यहां से मदद से ले सकते हैं। नए ग्राहक किसी तरह की सहायता की जरूरत महसूस होने पर 9810012345 नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। एक बार सिम कार्ड डिलीवर होने के बाद आपको 15 दिनों के अंदर सिम को एक्टिवेट कराना होगा।
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
इस सर्विस को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया है कि शुरुआत में इसे 16 शहरों में उपलब्ध कराया गया है, जिनमें दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगर शामिल हैं। वहीं जल्द ही इस सर्विस को अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है। बाकी शहरों में ये सर्विस कब तक शुरू होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।