सिर पर लगी छोटी सी चोट भी खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए सिर पर लगी चोट को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. सिर की सुरक्षा का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. हमारे शरीर में दिमाग बहुत नाजुक अंग होता है. इसलिए इसका अतिरिक्त ख्याल रखना जरूरी है. कभी भी आपको सिर पर चोट लगे तो डॉक्टर को जरूर बताएं.फोन के इस्तेमाल से होता है हेल्थ को नुकसान, जानिए कैसे…
सिर पर चोट लगने से कई तरह की समस्या शुरू हो जाती है. हेमाटोमा एक ऐसी स्थिति है कि जिसमे ब्लड वेसल्स में थक्के जम जाते है. थक्के जमने के कारण ब्रेन पर प्रेशर बन जाता है और मरीज चेतनाशून्य हो सकता है. हैमरेज होने की स्थिति में मरीज को हैवी ब्लीडिंग होती है. यह ब्रेन के अंदर होती है. सिर में लगी चोट के कारण खून तो नहीं निकलता मगर ब्रेन सेल्स क्षतिग्रस्त हो जाती है.
इस कारण यह पता नहीं चलता उसे कब और कहां चोट लगी है. यदि सही समय पर चोट को नहीं पकड़ा तो मरीज की जान भी जा सकती है. सिर में चोट लगने से एडिमा भी हो सकता है. एडिमा सिर में चोट लगने के कारण हुई सूजन को कहते है. यह सूजन जब बढ़ जाए तो समस्या बढ़ जाती है.