बच्चों के एग्जाम सिर पर हैं, पढ़ाई की तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं । ऐसे में आप बच्चों की हेल्प करें उन्हें कुछ मैमोरी बढ़ाने वाली चीजें खिलाकर । बता रहे हैं आपको कुछ ऐसी ही 10 ब्रेन फूड.
1. दूध- दूध के फायदे भला कौन नहीं जानता । प्रोटीन, कैल्श्यिम और विटामीन डी से भरपूर दूध का एक गिलास बच्चे को चुस्त फुर्ती देगा । ब्रेन की पॉवर भी बढ़ जाएगी
2.अंडे- कोलीन, विटामिन बी6 और प्रोटीन से भरपूर अंडे खाने से बच्चों के दिमाग से तनाव फुर्र हो जाएगा । इस खाने से सेहत के साथ दिमाग भी ताकतवर हो जाएगा
3.अनार- सेहत के गुणों से भरपूर अनार । कहते हैं ना एक अनार सौ बीमारी । आपके बच्चें के लिए एग्जाम के दिनों में अनार बेहद फायदेमंद होता है । पॉलीफेनॉल्सख् आयरन और कैल्श्यिाम से भरपूर अनार मैमोरी बढ़ाता है साथ ही एग्जाम के तनाव से भी मुक्ति मिलती है
ये भी पढ़े: आंखों के नीचे DARK CIRCLE से हैं परेशान, तो जरुर करे ये उपाए….
4. सेब- तमाम फायदों से भरपूर सेब बच्चों के लिए बेदह फायदेमंद है । इसमें होता है क्वर्सेटीन, जो ब्रेन की पॉवर बढ़ाता है । यानी बच्चा जो पढ़ेगा वो उसके दिमाग में फीड हो जाएगा । मैमोरी बढ़ जाएगी ।
5.ओट्स- जी हां ओट्स डायटिंग करने वालों के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि एग्जाम टाइम में बच्चों को इन्हे खिलाने से उन्हे तनाव नहीं होगा । कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी 6 और आयरन से भरपूर ओट्स ब्रेन को एक्टिव बनाए रखते हैं साथ ही शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बना रहता है
6.डार्क चॉकलेट- अगर आपका बच्चा पढ़ते हुए सुस्ती महसूस करता है तो इसे एक गिलास डार्क चॉकलेट मिल्क या फिर डार्क चॉकलेट खिलाएं । फ्लेवॉनाइड, कैल्श्यिम और विटामिन बी 6 से भरपूर डार्कचॉकलेट बच्चों का दिमाग तेज करती है।
7. बादाम- दादी नानी तो कबसे कहती आ रही हैं कि बच्चों को बादाम खिलाएं उनका दिमाग तेज हो जाएगा । विटामिन ई, आयरन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर बादाम आपके बच्चे में कॉन्फिडेंस को इंप्रूव करेगा।
8.फिश- अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो फिश को बच्चों की डायट में शामलि करें । ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन और कैल्श्यिम से भरपूर मछली ब्रेन की ताकत बढ़ाती है । अगर बच्चा पढ़ाई से डरता है या उसे एग्जाम फोबिया है तो मछली खाने से ये डर भी छूमंतर हो जाएगा।
ये भी पढ़े: बाजार में पकड़ के बनाने लिए बनाई नई रणनीति, अब स्नैपडील-फ्लिपकार्ट के बीच नो-डील
9.चिकन- प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन के और राइबोफ्लेवीन से भरपूर चिकन बच्चे के ब्रेन को शार्प करता है, मैमोरी पॉवर बढ़ाता है । चिकन खाने से एनर्जी लेवल भी बढ़ता है।
10.पालक- मैग्नीशियम, पोटैश्यिम, विटामिन्स और आयरन से भरपूर पालक आपके बच्चे को ब्रेन पॉवर देगा । पालक खाने से सेहत भी इंप्रूव होगी, बच्चा सुस्ती महसूस नहीं करेगा ।