पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पर बड़ा बयान दिया है। पाटिल ने कहा, ‘सचिन, सौरव और लक्ष्मण को कोच चुनने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए था।’
पाटिल ने एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट सलाहकार समिति(सीएसी) पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘ये वही सीएसी है, जिसमें सचिन, सौरव और लक्ष्मण ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया को अगला कोच बनाया है। पाटिल ने कहा, सब कुछ गलत हुआ, सचिन, सौरव और लक्ष्मण ने भले ही कई रिकॉर्ड रचे हों, लेकिन इनमें से किसी ने भी कभी कोच के तौर पर काम नहीं किया है। क्या कोच किसी को अंपायर चुन सकता है या कोई अंपायर किसी को कोच बना सकता है?’
पाटिल ने इसके साथ ही इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि सीएसी ने सोमवार को ही कोच की घोषणा क्यों नहीं की। पाटिल ने आगे कहा, ‘इस मशहूर कमेंटेटर को कोच नहीं बल्कि टीम मेंटोर या डायरेक्टर ही बनाया जाना चाहिए था।’