सिवनी मालवा में एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब आमने-सामने से आ रही दो मोटर साइकलों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पिता और उसकी दो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। शिवपुर के थानाप्रभारी सुशील पटेल के अनुसार दुर्घटना सुबह सात बजे हुई।
अमलदा गांव के रहने वाले डालचंद और उनकी 13 वर्षीय पुत्री रितिका भिलाडिया में नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे । इस दौरान शिवपुर से अपने बच्चो को स्कूल छोडने रामचन्द्र कुशवाह जा रहे थे। तभी दोनों की मोटरसाइकल आपस में टकरा गई। दुर्घटना में डाल चंद व उसकी बेटी की मौत हो गई । वही रामचंद्र कुशवाह व उनके दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शासकीय अस्पताल सिवनीमालवा मे भर्ती कराया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features