गुजरात के गधों पर छिड़ी जुबानी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद पड़े हैं। बहराइच की चुनावी रैली पीएम ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया। मोदी ने कहा, अखिलेशजी को तो गधे का भी डर है। आखिर क्या जरूरत थी गुजरात के गधे पर निशाना साधने की।
उन्होंने कहा कि मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं जबकि अखिलेश पशुओं में भी ऊंच-नीच देखते हैं। गधा मालिक का दिया काम पूरा करता है। मैं भी गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं। गधा स्वामी भक्त होता है। यूपीए सरकार ने भी गधे पर स्टाम्प निकाला था।