आजादी दिवस पर सद्भावना के तौर पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की सजा एक साल तक माफ करने की सिफारिश की है। सीएम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने रविवार देर शाम इस पर अपनी मंजूरी दे दी है।एक लाख अभ्यार्थियों को लगा बड़ा झटका, 1315 पदों की भर्ती पर लगी रोक…
सीएम कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दस से बीस साल की सजा काट रहे कैदियों को एक साल की छूट दी गई है। सात से दस साल वाले कैदियों को नौ माह और पांच से सात साल वाले कैदियों को छह माह की छूट दी गई है। तीन से पांच साल वाले कैदियों को तीन माह और तीन साल से कम सजा वाले कैदियों को दो माह की छूट दी गई है, लेकिन गंभीर अपराधों में आरोपी ठहराए गए कैदियों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।