उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शासकीय आवास में अपने परिवार के संग दीपावली मनाई। वहीं, इस शुभ अवसर पर सीएम धामी ने पत्नी गीता धामी और बच्चों के साथ मिलकर विशेष पूजा-अर्चना की। इसके चलते धामी ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझी की है।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रकाश के महापर्व दीपावली के पावन अवसर पर आज शासकीय आवास में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ समृद्धि की प्रदाता मां लक्ष्मी एवं प्रथम पूज्य भगवान श्री गणपति का पूजन-अर्चन किया। ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।”
वहीं,आगे धामी ने कहा कि दिवाली का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में नई रोशनी, ऊर्जा और उल्लास लेकर आएगा। इसके अतिरिक्त यह पर्व हमारी प्रगति के साथ-साथ समाज में शांति और समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features