उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी उत्पादों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत पर जोर देते हुए खादी उत्पादों पर 108 दिनों के लिए 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद गांधी आश्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, ”गांधी आश्रमों में 108 दिनों के लिए खादी उत्पादों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।” उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान खादी उत्पाद खरीदने की अपील भी की।
‘विदेशी उत्पादों के बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए’
स्वदेशी वस्तुओं को उपहार के रूप में देने के लिये प्रोत्साहित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ”इससे अधिक रोजगार पैदा होंगे और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को भी साकार करने में मदद मिलेगी। इससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अभियान के अनुरूप विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने में मदद मिलेगी।
त्यौहारों के दौरान विदेशी उत्पादों के बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और मानवता के वास्ते उनके योगदान के लिए देश उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। आदित्यनाथ ने कहा, ”ऐसा माना जाता था कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, लेकिन गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन उनके सूर्य को अस्त करने में सफल रहा।”
सीएम योगी ने चरखा भी चलाया
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चरखा भी चलाया, भजन का आनंद लिया और खादी के कपड़ों की खरीदारी करके ऑनलाइन भुगतान भी किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल पहले जो मिशन शुरू किया था, वह आज नई ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है।
देश में 12 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालयों का निर्माण न सिर्फ स्वच्छता के प्रति उनकी गम्भीरता को दिखाता है, बल्कि महिलाओं के सम्मान का गौरव बढ़ाने का अभियान भी है। जो देश शक्तिशाली और सक्षम हुए हैं, उन्होंने सबसे पहले आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और जापान ने अपनी उद्यमिता को बढ़ाया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					