वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन शुक्रवार देर शाम श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। योगी ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना किया। वहीं, मंदिर के बाहर मुख्यमंत्री ने बच्चों से मिलकर उन्हें मंदिर का प्रसाद और चॉकलेट बांटा। सीएम योगी को अपने बीच पाकर बच्चे भी निहाल हो गए। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।
योगी ने षोडशोपचार विधि से किया बाबा का पूजन
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर सीएम योगी ने षोडशोपचार विधि से बाबा का पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। वहीं मंदिर के बाहर और अंदर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का जय श्रीराम व हर हर महादेव के जय घोष से स्वागत किया। बता दें कि सावन महीने में मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को तीसरी बार बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन किया। इसके पहले मुख्यमंत्री सावन के पहले दिन और तीसरे सोमवार को दर्शन करने पहुंचे थे। वाराणसी दौरे पर जब भी मुख्यमंत्री आते हैं तो बाबा का दर्शन करना नहीं भूलते हैं। उन्हें बाबा का दर्शन पूजन करने से ऊर्जा मिलती है।
लोकसभा चुनाव के बाद सीएम का पहला काशी दौरा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सकुशल संपन्न होने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला काशी दौरा है। सीएम ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा देश-विदेश से आने वाले शिव भक्तों के लिए गर्मी को लेकर किये गये प्रबंधों की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। योगी आदित्यनाथ आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित काशी दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने सकिर्ट हाउस में वाराणसी मंडल और जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					