लखनऊ: सीएम योगी खनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम पुलिस स्मृति दिवस में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में डीजीपी विजय कुमार सीएम के साथ मौजूद रहे. सीएम ने शहीद संदीप, राघवेंद्र को श्रद्धांजलि दी. और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में देश के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किए. और उनकी सराहना करते हुए कहा कि आत्मा अमर होती है, कोई अग्नि नहीं जला सकती है. कोरोना काल में पुलिस ने अच्छा काम किया. एसे में सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद दी. पुलिस ने कुंभ आयोजन, चुनाव कराने में बड़ी भूमिका निभाई. अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. हर थाने में महिला डेस्क की स्थापना की गई है. अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कार्रवाई जारी है. और अपराधियों में कानून का डर पैदा कर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है.