गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। मुख्यमंत्री की सटीक निशानेबाजी देख कार्यक्रम में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में अपनी बेहतरीन शूटिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए ‘बुल्सआई’ पर निशाना साधकर दर्शकों को प्रभावित किया।
CM योगी की निशानेबाजी ने किया सबको हैरान
सीएम योगी ने लक्ष्य पर सौ फीसद सटीक निशाना साधा। मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है और इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक तौर पर दिखा है। जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल अकादमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी का अभ्यास भी करते हैं। शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब बहुउद्देश्यीय हाल में बने शूटिंग रेंज में पहुंचे तो उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग से जुड़े रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया।
सीएम योगी ने खिलाड़ियों को दी सौगात
मुख्यमंत्री योगी ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के जनपद गोरखपुर में शुक्रवार 596 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट का वितरण भी किया। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि, “पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,”एक फिट युवा ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features