उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2003 बैच के आईएएस अफसर रिग्जियान सैैम्फिल को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।
रिग्जियान समाजवादी सरकार में सीएम ऑफिस में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। उस समय वह मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का काम देखते थे।
बता दें, कि रिग्जियान सैैम्फिल यूपी सीएम के विशेष सचिव के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, पर्यटन और अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा का काम भी देखेंगे।
रिग्जियान को इस पद के लिए चुने जाने को उनके साफ-सुथरी छवि से जोड़कर देखा जा रहा है। वैसे सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लखनऊ और दिल्ली में तैनात कई अधिकारियों के नाम चल रहे हैं।