सीएम योगी से मिले इसरो अध्यक्ष, राज्य के लिए अलग उपग्रह की संभावनाओं पर चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने सोमवार को मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान राज्य के लिए अलग उपग्रह की संभावनाओं पर चर्चा हुई। साथ ही राज्य के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीकों के माध्यम से विकास की नई संभावनाएं तलाशी गईं।

सीएम से शिष्टाचार भेंट के दौरान इसरो अध्यक्ष ने उनको रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में अब तक हुई प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान, वन और हरित क्षेत्र की निगरानी, भूजल प्रोफाइल, मानचित्रण और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर पहले से ही व्यापक कार्य हो चुका है। वहीं सीएम ने राज्य में बिजली गिरने से हो रही जनहानि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि प्रदेश के लिए पृथक उपग्रह विकसित किया जाए, जो विशेष रूप से बिेजली गिरने की पूर्व चेतावनी देने में सक्षम हो।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में बिजली गिरने की घटनाओं में औसतन 300 लोगों की मृत्यु हुई है। ऐसे में प्रदेश में आपदा जनित जनहानि को रोकने में यह अत्याधुनिक तकनीक प्रभावी सिद्ध हो सकती है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर इसरो अध्यक्ष डॉ. नारायणन ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र ही इसका ठोस समाधान निकालने की दिशा में कार्य करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com