मॉडल हाउस के माता रानी चौक पर नाका कर खड़े एसआई भूषण कुमार के पैर पर एक्सयूवी चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। घायल एएसआई को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
एएसआई भूषण कुमार ने बताया कि वह माता रानी चौक पर नाका लगाकर खड़े थे। इस दौरान गाड़ी में एक व्यक्ति वहां से निकला और उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। जब उसे रोककर सीट बेल्ट लगाने की बात कही, तो उसने खुद को विधायक का खासम खास बताया और बदतमीजी करने लगा। इस दौरान उसने अचानक ही गाड़ी स्टार्ट की और वहां से निकल गया। इस दौरान गाड़ी उनके पैर के ऊपर से निकल गई। एसआई भूषण ने बताया कि घटना के बारे में आला अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
शहर में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
शहर में किसी पुलिसकर्मी पर गाडी़ चढ़ाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर के मिल्क बार चौक में कार सवार युवक रुकने का इशारा करने पर एएसआइ मुल्ख राज को अपनी कार के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को कोई जानलेवा चोट नहीं लगी। हालांकि इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर काबू कर लिया था।