शौच से लौट रहे दो मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इसमें एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बालिका को खरोंच आई हैं। जिले में कई और स्थानों पर हुए कुत्तों के हमलों में एक मासूम समेत पांच और लोग घायल हुए हैं। खैराबाद क्षेत्र के ग्राम कोड़री निवासी गोवर्धन की चार वर्षीय पुत्री अंशिका और पांच वर्षीय लवकुश पुत्र राम लोटन खेत में शौच के लिए गए थे।
वहां तीन आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों बच्चों का शोर सुनकर खेत में काम कर रहे गोवर्धन बचाने दौड़े, लेकिन कटीले तारों में उलझकर घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने तक कुत्ते भाग चुके थे। हमले में लवकुश को काफी चोट आई है। रेउसा क्षेत्र के ग्राम भदेवा निवासी छोटू को दोपहर में कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। नई बस्ती निवासी गौना देवी, प्रेमचंद पोरवाल, रामेश्वर व इरशाद को भी कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाके के गांवों में कुत्तों के आतंक ने कई लोगों की जान ले ली थी।