सीनियर आइएएस के बेटे की इंस्ताबुल में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को आतिंकियों ने उसवक्त निशावा बनाया, जब वो अपने दोस्तों के साथ घूमने यहां आया था।
रुड़की के सिविल लाइन निवासी सीनियर आइएएस शशांक गोयल आंध्र प्रदेश में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं। उनका बेटा शुभम गोयल(24 वर्ष) अमेरिका में नौकरी करता था। वह दिल्ली में किसी शादी में शामिल होने आया था। जिसके बाद उसका अपने दोस्तों के साथ प्लान बना कि वो इस्तांबुल घूमकर आएंगे। शुभम दोस्तों के साथ टर्की के इस्तांबुल घूमने के लिए चला गया। लेकिन उसे ये पता नहीं था कि ये उसका आखिरी ट्रिप होगा।
शुभम के परिजनों ने बताया कि उन्हें अचानक खबर मिली कि इस्तांबुल में 24 मई को आतंकियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। बेटे की मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया। वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गर्इ। आज दोपहर शुभम का शव को उनके घर पर लाया गया।